टोल ही नहीं FASTag से मिलेंगी पार्किंग की सुविधाएं, Paytm DMRC के साथ शुरू करेगा सर्विस
Zee News
Paytm FASTag Parking: Paytm ने दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर FASTag बेस्ड पार्किंग सुविधा शुरू की है. Paytm Payments Bank वैलिड FASTag स्टिकर वाली कारों के लिए FASTag-बेस्ड पेमेंट की सुविधा देगा.
नई दिल्ली: Paytm FASTag Parking: अगर आपकी कार में FASTag लगा हुआ तो इसकी पार्किंग का पेमेंट भी Paytm से हो जाएगा. डिजिटल पेमेंट सेवाएं देने वाली कंपनी Paytm देश भर में FASTag बेस्ड पार्किंग सर्विसेज शुरू करेगा. Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd- PPBL) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी में देश की पहली FASTag बेस्ड मेट्रो पार्किंग सुविधा शुरू की है. Paytm ने दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर FASTag बेस्ड पार्किंग सुविधा शुरू की है. Paytm Payments Bank वैलिड FASTag स्टिकर वाली कारों के लिए FASTag-बेस्ड पेमेंट की सुविधा देगा. ये ठीक उसी तरह से काम करेगा जैसे टोल नाकों पर करता है. मतलब जब आप पार्किंग में दाखिल होंगे और निकलेंगे तो FASTag घंटों के हिसाब से पार्किंग फीस काट लेगा. आपको कैश में पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अतिरिक्त, पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पार्किंग में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहनों के लिए एक यूपीआई-बेस्ड पेमेंट सॉल्यूशन भी शुरू किया है.More Related News