
टोल प्लाज़ा पर नहीं करना होगा 10 सेकंड से ज़्यादा इंतज़ार, 100 मीटर के अंदर रहेगी कतार
NDTV India
नई गाइडलाइन में कहा गया है कि वाहन को चलता हुआ ट्रैफिक मिलेगा और टोन प्लाज़ा पर 100 से ज़्यादा लंबी कतार भी नहीं मिलेगी. पढ़ें क्या है पूरा मामला?
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण - एनएचएआई ने नए दिशानिर्देश जारी करते हुए आश्वस्त किया है कि हर वाहन को नेशनल हाईवे के किसी भी टोल प्लाज़ा से आगे बढ़ने में 10 सेकंड से ज़्यादा समय नहीं लगेगा, चाहे वह भड़भाड़ वाला समय क्यों ना हो. नई गाइडलाइन में कहा गया है कि वाहन को चलता हुआ ट्रैफिक मिलेगा और टोन प्लाज़ा पर 100 से ज़्यादा लंबी कतार भी नहीं मिलेगी. टोल प्लाज़ा पर भीड़ और समय कम करने के लिए पहला कदम सभी वाहनों के लिए फास्टटैग अनिवार्य करके उठाया गया था और नए दिशानिदेर्शों से ट्रैफिक की व्यवस्था और भी बेहतर की जा सकती है.More Related News