![टोयोटा 1 मई से ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के दाम बढ़ाएगी](https://c.ndtvimg.com/2022-04/6bo0r2uo_toyota-glanza_625x300_28_April_22.jpg)
टोयोटा 1 मई से ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के दाम बढ़ाएगी
NDTV India
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूज़र और हैचबैक ग्लैंज़ा की कीमतों में 2% बढ़ोतरी करने जा रही है.
टोयोटा ने कहा है कि वह 1 मई से ग्लैंजा हैचबैक और अर्बन क्रूजर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी करना चाहती है. कंपनी ने कहा हमारे मूल्यवान ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए समग्र मूल्य वृद्धि को कम कर दिया गया है, जबकि आधिकारिक बयान में बढ़ोतरी की मात्रा का हवाला नहीं दिया गया, टोयोटा ने हमें बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और संस्करण के आधार पर 2% तक होंगी.
More Related News