टोयोटा हायलक्स के भारत लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ
NDTV India
टोयोटा हायलक्स को केवल डबल-कैब रूप में पेश किया जाएगा और यह मौजूदा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करता है.
टोयोटा हायलक्स को पिछले महीने भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और हमने आपको यह भी बताया कि लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक इस साल की शुरुआत में भारत में बिक्री पर जाने वाला है. अब जापानी कार निर्माता ने पुष्टि कर दी है कि 20 जनवरी को भारत में हायलक्स पिकअप ट्रक का लॉन्च होने जा रहा है. उसी दिन से कंपनी मॉडल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर देगी लेकिन कार की डिलीवरी मार्च 2022 में ही शुरू होगी.
More Related News