टोयोटा यारिस को लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में सुरक्षा के लिए मिली 1 सितारा रेटिंग
NDTV India
ब्राज़ील और थाईलैंड में बनी यारिस सामान्य तौर पर डुअल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ आती है. जानें वायस्कों के लिए कितनी सुरक्षित?
लेटिन अमेरिका और करेबियन के लिए न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत, लेटिन एनकैप ने टोयोटा यारिस का क्रैश टैस्ट करके देखा है. ब्राज़ील और थाईलैंड में बनी टोयोटा यारिस सामान्य तौर पर डुअल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ आती है. इस कार को लेटिन एनकैप के ताज़ा प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा के लिए 1 सितारा रेटिंग दी गई है. यारिस को वास्कों की सुरक्षा के लिए 41.43 और बच्चों की सुरक्षा के लिए 63.85 अंक हासिल हुए हैं. सामने से टक्कर की दशा में कार का ढांचा और फुटवैल दोनों अस्थिर पाए गए हैं. इसके अलावा बगल से टक्कर वाले परीक्षण में कार का दरवाज़ा खुल गया था.
More Related News