टोयोटा ने भारत में हायलक्स की बुकिंग कुछ समय के लिए रोकी
NDTV India
टोयोटा ने घोषणा की कि है भारत में हायलक्स को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण, कंपनी को देश में पिकअप ट्रक की बुकिंग अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने इस साल जनवरी में भारत में हायलक्स पिक-अप को पेश किया और जबकि हम कार की कीमत जानने के लिए काफी उत्सुक थे, टोयोटा ने उस जानकारी को गुप्त रखा. हालांकि, कंपनी ने वाहन के लिए बुकिंग शुरु कर दी थी और कार ने लोगों का बहुत ध्यान आकर्षित किया. अब टोयोटा ने घोषणा की है कि भारत में हायलक्स को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण, कंपनी को देश में पिकअप ट्रक की बुकिंग अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी है.
More Related News