
टोयोटा और सुज़ुकी ने पाकिस्तानी डीलरों के विवादित बयानों पर सफाई दी
NDTV India
ह्यून्दे और किआ इंडिया के बाद अब सुजुकी मोटर इंडिया और टोयोटा इंडिया ने भी पाकिस्तानी डीलरों के विवादित बयानों पर सफाई दी है
5 फरवरी को ह्यून्दे निशत मोटर प्राइवेट लिमिटेड के एक ट्विटर अकाउंट से, जो पूरे पाकिस्तान में कंपनी के आउटलेट्स का एक डीलर नेटवर्क है ने कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' पर एक पोस्ट डाली थी. जिसमें भारत संघ के जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के विघटन का आह्वान किया गया था और इसके थोड़ी देर बाद ही ह्यून्दे की सहायक-कंपनी किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन के पाकिस्तान के हैदराबाद में स्थित किआ क्रॉसरोड्स डीलर के एक उनवेरिफ़िएड हैंडल ने भी कुछ इसी प्रकार के पोस्ट करते हुए ट्वीट किया और दावा किया कि यह कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए खड़ा है. Message from Suzuki Motor Corporation pic.twitter.com/q2xhUoyCP6 pic.twitter.com/oIjgJTlQwS