![टोयोटा आज्ञा हैचबैक का डिज़ाइन पेटेंट भारत में किया गया फाइल, लीक हुई फोटो](https://c.ndtvimg.com/2021-05/cht5e518_toyota-agya-hatchback-design-patent-filed-in-india-images-leaked-_625x300_17_May_21.jpg)
टोयोटा आज्ञा हैचबैक का डिज़ाइन पेटेंट भारत में किया गया फाइल, लीक हुई फोटो
NDTV India
टोयोटा के सब्सिडियरी ब्रांड दायहात्सु ने तैयार किया है और एशिया के कई बाज़ारों में यह दायहात्सु आल्या, टोयोटा आज्ञा और वीगो पहले से बेची जा रही है.
टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने भारत में आज्ञा हैचबैक के लिए डिज़ाइन पेटेंट फाइल किया है जिसकी नई फोटो ऑनलाइन लीक हो गई है. टोयोटा के सब्सिडियरी ब्रांड दायहात्सु ने तैयार किया है और एशिया के कई बाज़ारों में यह दायहात्सु आल्या, टोयोटा आज्ञा और वीगो पहले से बेची जा रही है. कंपनी ने आज्ञा नाम इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए भी इस्तेमाल किया है और हालिया डिज़ाइन पेटेंट से साफ होता है कि टोयोटा भारत में इसी नाम से कार को लॉन्च कर सकती है. कार के साथ स्पोर्टी और कुछ टॉल-बॉय जैसा अंदाज़ दिया गया है जो दिखने में इसे काफी अलग बनाती है. भारत में इस कार को लॉन्च करना Toyota India के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.More Related News