टोयोटा अगले महीने पेश करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, हाय राइडर हो सकता है नाम
NDTV India
टोयोटा ने 1 जुलाई, 2022 को एक "बड़ी घोषणा" का वादा करते हुए मीडिया के साथ 'ब्लॉक योर डेट' आमंत्रण भेजा है, जो भारत के लिए सुजुकी के साथ सह-विकसित नई हाय राइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी के अनावरण के लिए होने की संभावना है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) 1 जुलाई, 2022 को भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठाएगी. ऑटोमेकर ने मीडिया के साथ उपरोक्त तारीख पर "बड़ी घोषणा" का वादा करते हुए एक 'ब्लॉक योर डेट' आमंत्रण भेजा है. आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टोयोटा हाय राइडर कहा जाने की उम्मीद है और इसे सुजुकी और टोयोटा द्वारा अपनी वैश्विक साझेदारी के हिस्से के रूप में सह-विकसित किया गया है. ऐसा लगता है कि आगामी पेशकश पहले टोयोटा-बैज मॉडल के रूप में आएगी, जबकि मारुति सुजुकी-बैज वाला मॉडल उसके बाद आएगा. दिलचस्प बात यह है कि यह मारुति सुजुकी द्वारा नई पीढ़ी की विटारा ब्रेज़ा लॉन्च करने के एक दिन बाद पेश की जाएगी, जो टोयोटा पर अगली पीढ़ी के अर्बन क्रूजर नाम से जानी जाएगी.