
टोक्यो की ब्रांज विजेता भारतीय हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दो प्लेयर्स को मिलेंगे ढाई-ढाई करोड़ रुपये, साथ में दो बड़े 'तोहफे' भी..
NDTV India
Tokyo Olympics: मनप्रीत सिंह की टीम की इस बड़ी उपलब्धि पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. ओलिंपिक खेलों की पुरुष हॉकी इवेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम ने हरियाणा के दो खिलाड़ी शामिल थे. राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) इन दोनों प्लेयर्स को ढाई-ढाई करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है.
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) ने ब्रांज मेडल जीतकर देश का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. तीसरे और चौथे स्थान के लिए आज सुबह खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से पटखनी दी और 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक की पुरुष हॉकी इवेंट में मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की. मनप्रीत सिंह की टीम की इस 'बड़ी उपलब्धि' पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. ओलिंपिक खेलों की पुरुष हॉकी इवेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम ने हरियाणा के दो खिलाड़ी शामिल थे. राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) इन दोनों प्लेयर्स को ढाई-ढाई करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. सीएम ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं हरियाणा सरकार की तरफ से भारतीय पुरुष हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रु. की इनाम राशि के साथ-साथ खेल विभाग में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP के प्लॉट देने की घोषणा करता हूं.'More Related News