
टोक्यो पैरोलंपिक : भारत की भाविनाबेन पटेल ने जीता सिल्वर मेडल, वुमेन टेबल टेनिस के फाइनल में जुझारू खेल से जीता दिल
NDTV India
Bhavinaben Patel भले ही वुमेन टेबल टेनिस की फाइनल (Womens table tennis final ) प्रतियोगिता में भाविनाबेन हार गईं, लेकिन उनके जुझारू खेल ने सबका दिल जीता. भाविनाबेन ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
Bhavinaben Patel Won Silver Medal : टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत की भाविनाबेन पटेल ने इतिहास रचा है. वुमेन टेबल टेनिस की फाइनल (Women's table tennis final ) प्रतियोगिता में भाविनाबेन हार गईं, लेकिन उन्होंने देश को इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल दिलाया. भाविनाबेन के जुझारू खेल ने सबका दिल जीता. भाविनाबेन ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. टोक्यो पैरालंपिक की इस स्पर्धा में भाविनाबेन की शानदार उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.More Related News