
टोक्यो पैरालंपिक्स 2020: निशाद कुमार ने हाई जंप T47 में सिल्वर मेडल जीता
The Quint
Tokyo Paralympics 2020: भारत के निशाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता. India's Nishad Kumar won the silver medal in the high jump at the Tokyo Paralympics.
टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में आज का दिन भारत के लिए शानदार रहा है. भाविना पटेल के बाद, निशाद कुमार (Nishad Kumar) ने भी देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. कुमार ने हाई जंप T47 में सिल्वर मेडल जीता.निषाद के अलावा इस इवेंट के टी 46 वर्ग का स्वर्ण पदक अमेरिका के टाउनसेंड रोडेरिक ने जीता जिन्होंने 2.15 मीटर के जम्प के साथ पहला स्थान हासिल किया. भारत के एक अन्य एथलीट राम पाल इस इवेंट में 1.94 मीटर के जम्प के साथ पांचवें स्थान पर रहे.प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा समेत तमाम हस्तियों ने निशाद कुमार को जीत की बधाई दी.भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडलभारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने 28 अगस्त को मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता. पटेल फाइनल में चीन की झोउ यिंग से हार गईं. भाविना ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की और गोल्ड मेडल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 29 Aug 2021, 5:40 PM IST...More Related News