टोक्यो डायरी: 'ओलंपिक में मौजूद होना इस दुनिया से अलग अहसास है'
BBC
ओलंपिक की रिपोर्टिंग के लिए टोक्यो गईं बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एक खेल पत्रकार के तौर पर वो अपना सपना सच होते हुए देख रही हैं. पढ़िए, उनकी डायरी में लिखे उनके ये अनुभव.
जब भी मैं काम पर होती हूँ, मुझे एक कप गर्म ब्लैक कॉफ़ी से अपने दिन की शुरुआत करना अच्छा लगता है. इसलिए जब भी मैं टोक्यो में मेन प्रेस सेंटर पहुँचती हूँ, जल्दी से एक रियूज़ेबल (दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाला) कप लेकर कॉफ़ी कॉर्नर में जाती हूँ. भारतीय महिला हॉकी टीम की ये जीत इतनी बड़ी और यादगार क्यों है? टोक्यो ओलंपिक: हाई जंप में दो स्वर्ण पदक क्यों दिए गए? यहाँ टेबल पर एक बड़े भूरे कंटेनर में कॉफ़ी रखी होती है. साथ में होता है-गर्म और ठंडा पानी, टी बैग्स, चॉकलेट या स्नैक्स.More Related News