
टोक्यो: औरतों के ‘ख़ुश दिखने से’ ग़ुस्साए शख़्स ने किया चाकू से हमला, 10 घायल
BBC
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 36 साल के संदिग्ध का कहना है कि उसने जब ट्रेन में सवार औरतों को ख़ुश देखा तो उसे ग़ुस्सा आ गया और वो उन्हें जान से मारना चाहता था.
जापान की राजधानी टोक्यो में शुक्रवार रात ट्रेन में एक शख़्स ने बाकी यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 10 लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 36 साल के संदिग्ध का कहना है कि उसने जब ट्रेन में सवार औरतों को ख़ुश देखा तो उसे ग़ुस्सा आ गया और वो उन्हें जान से मारना चाहता था. बताया जा रहा है कि हमले में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है जबकि बाकियों को कम गंभीर चोटें आई हैं. टोक्यो में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब वहाँ ओलंपिक खेल हो रहे हैं. टोक्यो में आमतौर पर अपराध दर कम ही है. साथ ही ओलंपिक के मद्देनज़र इन दिनों सुरक्षा के इंतज़ाम और बढ़ा दिए गए हैं.More Related News