टोक्यो ओलंपिक: हॉकी में क्या 41 साल बाद मिल पाएगा मेडल?
BBC
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक में कांस्य पदक की उम्मीद में, जर्मनी के ख़िलाफ़ मुक़ाबला करेगी. 41 साल बाद हॉकी में मेडल लाने के लिए उसे क्या करना होगा?
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक में 41 साल बाद मेडल हासिल करने की उम्मीदों के साथ जर्मनी के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में उतरेगी. 135 करोड़ देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को बेल्जियम के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच में की गई ग़लतियों से भी उबरना होगा. दोनों टीमों के टोक्यो ओलंपिक में किए प्रदर्शन को पैमाना मानें तो भारतीय टीम जर्मनी के ख़िलाफ़ किसी भी तरह से कमज़ोर नहीं दिख रही है. असलियत तो यह है कि ग्रुप मैचों में भारतीय प्रदर्शन थोड़ा बेहतर ही है. यह सही है कि दोनों टीमें अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहीं. पर इन मैचों में भारत की एक हार के मुक़ाबले जर्मनी को दो हार का सामना करना पड़ा. जर्मनी की विश्व चैंपियन बेल्जियम के ख़िलाफ़ हार को तो समझा जा सकता है पर पूल की निचले क्रम की टीम दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 3-4 की हार से यह उम्मीद बंधती है कि इस टीम पर दवाब बनाया जाए तो यह बिखर भी सकती है.More Related News