![टोक्यो ओलंपिक: हॉकी के सेमी फ़ाइनल में बेल्जियम से किन वजहों से हारा भारत?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1555F/production/_119719378_tv069098470.jpg)
टोक्यो ओलंपिक: हॉकी के सेमी फ़ाइनल में बेल्जियम से किन वजहों से हारा भारत?
BBC
टोक्यो ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम ने 5-2 से क़रारी शिकस्त दी है. पहले हाफ़ में मज़बूत दिख रही भारतीय टीम आख़िर कैसे बुरी तरह हारी.
विश्व चैंपियन बेल्जियम ने आख़िरी क्वॉर्टर में चैम्पियनों वाला प्रदर्शन करके भारत को 5-2 से हराकर लगातर दूसरे ओलंपिक के फ़ाइनल में स्थान बना लिया. अब उनके सामने विश्व चैम्पियन रहने के साथ ओलंपिक चैम्पियन बनने का भी मौक़ा है. पांच साल पहले रियो ओलंपिक में वह पहली बार फ़ाइनल में पहुंची थी. पर उस समय अर्जेंटीना ने उसके सपने को तोड़ दिया था. अब वह ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के विजेता से खेलकर चैम्पियन बनने का प्रयास करेगी. यहभी पढ़ें: रूसी खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीत रहे पर अपने मुल्क के नाम से नहीं वहीं इस हार ने भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. हालांकि भारत के लिए अब कांस्य पदक जीतने का मौका है और वह यदि पदक जीतता है तो यह उसका ओलंपिक हॉकी में 41 सालों बाद पदक होगा. भारत ने आख़िरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. आख़िरी क्वॉर्टर ने बदली बेल्जियम की तक़दीरMore Related News