टोक्यो ओलंपिक: हाई जंप में दो स्वर्ण पदक क्यों दिए गए?
BBC
टोक्यो ओलंपिक की हाई जंप स्पर्धा में एक अद्भुत घटना हुई जब गोल्ड मेडल एक नहीं दो खिलाड़ी को मिला. लेकिन ये कैसे हुआ?
ओलंपिक के हाई जंप फ़ाइनल में एक अद्भुत संयोग देखने को मिला है जिसमें क़तर के मुताज़ एसा बार्शिम और इटली के जियानमार्को तांबेरी ने स्वर्ण पदक जीता है. दो घंटे की बेहद थकाऊ प्रतियोगिता के बाद दोनों खिलाड़ी 2.37 मीटर का बेस्ट क्लीयरेंस ही रिकॉर्ड कर पाए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को जंप-ऑफ़ का मौक़ा दिया गया, लेकिन अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए दोनों अपने टाइटल को आपस में बांटने पर सहमत हुए जिसका काफ़ी जश्न मनाया गया. यह भी पढ़ें: लवलीना बोरगोहाईं: मोहम्मद अली से ओलंपिक मेडल तक का सफ़रMore Related News