
टोक्यो ओलंपिक विलेज में COVID-19 का पहला मामला, संक्रमित को आयोजन से किया गया बाहर
NDTV India
छह दिन बाद टोक्यो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों से पहले वहां कोरोना का पहला मामला सामने आया है. कोरोना को लेकर ओलंपिक विलेज में कड़ी एहतियात बरती जा रही है. संक्रमित को आयोजन और ओलंपिक विलेज से बाहर कर दिया गया है.
कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. आयोजकों ने शनिवार को जानकारी दी कि टोक्यो ओलंपिक खेलों से छह दिन पहले ओलंपिक विलेज में पहला कोविड -19 का केस दर्ज किया गया है. टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "स्क्रीनंग टेस्ट में यह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. उसे आयोजन और विलेज से दूर कर दिया गया है. बता दें कि छह दिन बाद यहां हजारों एथलीट और अधिकारी मौजूद रहेंगे.More Related News