टोक्यो ओलंपिक: रवि दहिया ने कुश्ती में जीता रजत, पूनिया के हाथ से फिसला कांस्य
BBC
टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को हॉकी में कांस्य पदक के बाद कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने रजत पदक हासिल किया.
टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार का दिन भारत के लिए दो पदक लाया. पहले हॉकी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया. फिर भारतीय पहलवान रवि दहिया ने कुश्ती में रजत पदक हासिल किया. वहीं कुश्ती में दूसरे पदक की उम्मीद दीपक पूनिया अपना कांस्य पदक मुक़ाबला हार गए. रवि कुमार दहिया गुरुवार 57 किलोग्राम फ़्री स्टाइल कुश्ती के फ़ाइनल में रूसी ओलंपिक समिति के पहलवान ज़ोर उगुएव से 7-4 से हारे. तो वहीं 86 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती में पूनिया यूरोपीय देश सैन मारिनो के पहलवान माइल्स अमीन से हारे. 57 किलोग्राम फ़्री स्टाइल कुश्ती के फ़ाइनल के पहले हाफ की शुरुआत रवि के दो अंक गंवाने के साथ हुई. रवि ने जल्द ही बराबरी कर ली लेकिन रूसी ओलंपिक समिति के पहलवान पहले हाफ में 4-2 से आगे रहे. दूसरे हाफ में भी रवि केवल दो ही अंक बना पाए. वहीं ज़ोर उगुएव ने तीन अंक बनाए और मुक़ाबला 7-4 से जीत लिया. पूनिया के सामने कांस्य पदक के मुक़ाबले में रेपचेज में बेलारूस के अली शाबानाउ को 2-0 से हरा कर पहुंचे माइल्स अमीन थे.More Related News