
टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया सिल्वर मेडल, महाराष्ट्र में आफत की बारिश और दिल्ली में खुलेंगे सिनेमाघर | बड़ी खबरें
ABP News
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने शानदार शुरुआत की. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. उन्होंने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम का भार उठाकर इतिहास रचा.
1. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने शानदार शुरुआत की. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. उन्होंने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम का भार उठाकर इतिहास रचा. मीरा वेटलिफ्टिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. इस उपलब्धी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. https://bit.ly/36XwGmL 2. ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाने के बाद मीराबाई चानू ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता. पूरा देश मुझे देख रहा था और उन्हें मुझसे उम्मीदें थीं. मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने अपना बेस्ट देने की ठान ली थी. मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की." https://bit.ly/3iHZYv8More Related News