टोक्यो ओलंपिक में दिल्ली के खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर दिल्ली सरकार करेगी सम्मानित, गोल्ड मेडल जीतने वाले को देगी 3 करोड़ रुपये
ABP News
दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक में दिल्ली के खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 को लेकर पूरे देश मे उत्साह का माहौल है. ओलंपिक में दिल्ली की ओर से भी 4 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में ओलंपिक खेल शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके उत्साहवर्धन के लिए मेडल जीतने पर उन्हें सम्मानित करने का एलान किया है. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बैठक में ये फैसला लिया गया. दिल्ली की ओर से ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में मानिका बत्रा, दीपक कुमार, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल हैं. खेल रत्न विजेता मानिका बत्रा टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दीपक कुमार शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, वो 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में हिस्सा लेंगे. वहीं दिल्ली के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के विद्यार्थी रहे अमोज जैकब 4×400 मीटर रिले में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. और सार्थक भांबरी 4×400 मीटर रिले में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.More Related News