
टोक्यो ओलंपिक में उद्घाटन समारोह के निदेशक को बर्ख़ास्त किया गया
BBC
जापान में ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह शुरू होने से एक दिन पहले इस कार्यक्रम के निदेशक केंटरो कोबायशी को बर्ख़ास्त किया गया.
जापान में ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह शुरू होने से एक दिन पहले इस कार्यक्रम के निदेशक केंटरो कोबायशी को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. हाल ही में कोबायशी का नब्बे के दशक में रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे होलोकॉस्ट (नाज़ी जर्मनी में हुए नरसंहार) पर मज़ाक करते दिख रहे हैं. जापान की ओलंपिक प्रमुख सीको हाशिमोतो ने कहा है कि इस वीडियो में "इतिहास के दर्दनाक तथ्यों" पर मज़ाक किया गया है. ये बर्ख़ास्तगी टोक्यो ओलंपिक खेलों से जुड़े कई स्कैंडलों में सबसे ताजा स्कैंडल है. पिछले साल कोविड-19 की वजह से आगे बढ़ाए गए टोक्यो-2020 ओलंपिक खेलों का आयोजन लगातार महामारी की वजह से पटरी से उतरने का जोख़िम झेल रहा था.More Related News