टोक्यो ओलंपिक : महिला पहलवान विनेश फोगाट और अंशु मलिक की पटखनी दिला सकती है पदक
BBC
टोक्यो ओलंपिक में भारत की चार महिला पहलवान अपना दमख़म दिखाएंगी - सीमा बिस्ला, विनेश फोगाट, अंशु मलिक और सोनम मलिक.
साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यह किसी भी ओलंपिक में शामिल होने वाला तब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल था. रियो पहुँचने से पहले भारतीय कुश्ती टीम को तब बड़ा झटका लगा जब 74 किलो भार वर्ग के पहलवान नरसिंह पंचम यादव डोप का शिकार हो गए. उन्हें रियो ओलंपिक में भाग लेने से तो हाथ धोना ही पड़ा उनपर चार साल का प्रतिबंध लगा. उन्हें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने ट्रायल की चुनौती दी थी. रियो जाने को लेकर मामला रोज़ गरमाता रहा.More Related News