![टोक्यो ओलंपिक: मनु भाकर समेत पांच युवा निशानेबाज़ क्या भारत को दिला सकते हैं मेडल?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10F84/production/_119480596_97953615-acce-46b2-9dd5-89015af7324a.jpg)
टोक्यो ओलंपिक: मनु भाकर समेत पांच युवा निशानेबाज़ क्या भारत को दिला सकते हैं मेडल?
BBC
टोक्यो ओलंपिक में इस बार जिन खेलों में भारत को पदक का दावेदार माना जा रहा है उसमें निशानेबाज़ी भी शामिल है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत को जिन खेलों में पदक का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है उसमें निशानेबाज़ी एक है. भारत ने टोक्यो के लिए निशानेबाज़ी में 15 कोटे हासिल किए हैं. ये अपने आप में एक उपलब्धि है. भारत के लिए निशाना साधने वाले खिलाड़ियों में अनुभव और युवा जोश का ऐसा मिश्रण है जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला. भारतीय दल में अधिकतर ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. अगर अनुभवी खिलाड़ियों की बात की जाए तो स्कीट में उतरने वाले मेराज अहमद ख़ान 45 साल, राइफ़ल खिलाड़ी तेजस्विनी सावंत 40 साल, संजीव राजपूत 40 साल, अंजुम मोदगिल 27 साल, अपूर्वी चंदेला 28 साल, दीपक कुमार 33 साल, पिस्टल खिलाड़ी अभिषेक वर्मा 31 साल और राही सरनोबत 30 साल की हैं. युवा खिलाड़ियों की बात की जाए जो पूरे जोश के साथ टोक्यो में शूटिंग रेंज पर उतरकर निशानेबाज़ी की विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं, तो इनमें मनु भाकर, सौरव चौधरी, दिव्यांश सिंह पवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और यशस्विनी देसवाल शामिल हैं. ये पांच युवा निशानेबाज़ पदक पर निशाना साध सकते हैं.More Related News