
टोक्यो ओलंपिक: भारत की हॉकी में रोमांचक जीत, निशानेबाज़ी में मेडल की उम्मीद
BBC
टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए काफ़ी एक्शन भरा है, किन किन खेलों में मिल सकता है मेडल.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी मैच में रोमांचक जीत से शुरुआत की है. पूल ए के मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया. भारत की जीत में एक ओर जहां हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर बनाए दो गोलों की अहम भूमिका रही है वहीं गोलकीपर पी. श्रीजेश के शानदार बचावों के चलते भी टीम अगले दौर में पहुंच सकी है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी मैच में रोमांचक जीत से शुरुआत की है. पूल ए के मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया. भारत की जीत में एक ओर जहां हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर बनाए दो गोलों की अहम भूमिका रही है वहीं गोलकीपर पी. श्रीजेश के शानदार बचावों के चलते भी टीम अगले दौर में पहुंच सकी है. मैच के आख़िरी पलों में भी न्यूज़ीलैंड की टीम बराबरी करने की स्थिति में पहुंच गयी थी जब केन रसेल का बायीं ओर से गेंद को गोल में डालने के लिए झन्नाटेदार शाट् लगाया लेकिन पी. श्रीजेश ने लगभग छलांग लगाते हुए गेंद को गोल में जाने से बचाया. इसके कुछ ही सेकेंड बाद उन्होंने एक और बेहतरीन बचाव कर भारत की बढ़त को कायम रखा.More Related News