टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी से क्यों हार गई?
BBC
भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच ने बीबीसी को बताई टीम के हारने की वजह.
भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि भारत सोमवार को जर्मनी के ख़िलाफ़ अपना मैच इसलिए हार गया क्योंकि खिलाड़ी मैच में मिले मौकों को भुनाने में नाक़ाम रहे. टोक्यो ओलंपिक में अपने दूसरे मैच में भारत दो गोल से हार गया. भारत ने इस मैच में एक भी गोल नहीं किया. भारतीय टीम की ये दूसरी हार है. इससे पहले वो नीदरलैंड्स से 5-1 से मैच हार गई थी. मारिन ने बीबीसी के एक सवाल के जवाब में कहा, ''जर्मनी जैसी टीम के ख़िलाफ़ आपको पांच-छह मौके नहीं मिलते और जो मौक़ा मिलता उसे भुनाना होता है. उदाहरण के लिए पेनल्टी स्ट्रोक.'' मारिन ने कहा, "उन्हें (जर्मनी) मौके मिले और उन्होंने उसका इस्तेमाल किया."More Related News