
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम की ऑस्ट्रेलिया पर जीत इतनी बड़ी और यादगार क्यों है?
BBC
लगातार हार के बाद वापसी करते हुए टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
टोक्यो ओलंपिक में जारी हॉकी मुक़ाबलों में जब भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई तो पूरे भारत में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन इस ख़ुशी को सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने तब दोगुना कर दिया जब उन्होंने भी क्वॉर्टर फ़ाइनल में ख़िताब की दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने सेमीफ़ाइनल में पहुँचकर धमाका कर दिया है. भारत के लिए खेल का एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर किया. इसके साथ ही रानी रामपाल की कप्तानी में खेल रही टीम ने दिखा दिया कि शॉर्ड मॉरिन की कोचिंग सही दिशा में जा रही थी.More Related News