
टोक्यो ओलंपिक: नीरज चोपड़ा को गोल्ड मिला पर पाकिस्तान के अरशद नदीम भी बने प्रेरणा
BBC
एक प्रतियोगिता के बाद अरशद नदीम अपने पैर से कांटे और कचरा साफ़ कर रहे थे. जब पत्रकार ने उनकी तारीफ़ की तो उन्होंने कहा, 'सर, मेरे पास पहनने के लिए अच्छे जूते भी नहीं है.''
पाकिस्तान को ओलंपियन अरशद नदीम से बहुत उम्मीदें थीं. पाकिस्तान ने बीते 29 सालों से ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीता है. लेकिन भाला फेंक के फाइनल मुक़ाबले में अरशद नदीम पाँचवे स्थान पर रहे और पाकिस्तान की ये उम्मीद भी टूट गई. इस स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है. ये ओलंपिक के इतिहास में ट्रैक एंड फ़ील्ड इवेंट में किसी भारतीय का पहला गोल्ड मेडल है. एक तरफ़ जहां भारत में जश्न है, वहीं पाकिस्तान उदासी में डूबा है. नीरज चोपड़ा इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत की तरफ़ से व्यक्तिगत मुक़ाबले में गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं. उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने निशानेबाज़ी में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा ने 87.5 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया. इस स्पर्धा में दूसरे और तीसरे नंबर पर चेक गणराज्य के खिलाड़ी रहे.More Related News