
टोक्यो ओलंपिक: जापान में कोरोना के बढ़ते मामले, क्या फिर भी होंगे खेल?
BBC
टोक्यो ओलंपिक खेलों को शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय रह गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि खेलों का आयोजन अपने तय वक़्त पर होगा.
टोक्यो ओलंपिक खेलों को शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय रह गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि खेलों का आयोजन अपने तय वक़्त पर होगा. वहीं, जापान में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़े हैं. संक्रमण की इस नई लहर के कारण देश में इमरजेंसी लगानी पड़ी है. ओलंपिक खेल जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने हैं. इनके बाद पैरालंपिक खेलों का आयोजन होगा जो 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होंगे. यह भी पढ़ें: सुशील कुमार गिरफ़्तार, पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का है आरोपMore Related News