
टोक्यो ओलंपिक: जापान की 13 साल की खिलाड़ी और क़ुवैत के निशानेबाज़ क्यों हैं चर्चा में
BBC
जोश और जज़्बे की कोई उम्र नहीं होती, ये बात साबित की है ओलंपिक में पदक जीतने वाले दो खिलाड़ियों ने. पढ़िए इनकी उपलब्धियों के बारे में.
जापान की 13 वर्षीय मोमिजी निशिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा है. तो क़ुवैत के 57 वर्षीय अब्दुल्लाह अल रशीदी ने भी अपनी उपलब्धि से सबका ध्यान खींचा है. सबसे पहले बात मोमिजी निशिया की. उन्होंने महिलाओं की स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीतकर सनसनी मचा दी. चीन की इस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता लेकिन इस तस्वीर पर भारी नाराज़गी 18 साल का वो अनजान तैराक जिसने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया मज़ेदार बात ये रही कि इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली ब्राज़ील की रेयसा लीएल भी 13 साल की हैं, जबकि कांस्य पदक जीतने वाली जापान की फुना नाकायामा 16 साल की हैं.More Related News