![टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया ने कहा- 'जब तक गोल्ड नहीं ले आता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/6313f5a10f081df31949161e01e999eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया ने कहा- 'जब तक गोल्ड नहीं ले आता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा'
ABP News
एबीपी न्यूज ने रवि दहिया, उनके गुरु सतपाल और पिता राकेश से खास बातचीत की है. गुरु सतपाल ने कहा कि रवि शुरुआत से ही उनका खास शागिर्द रहा है. उन्होंने कहा कि रवि के पिता राकेश जी ने भी बहुत मेहनत की है.
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया ने कहा हैं कि जब तक वो गोल्ड नहीं ले आते तब तक संतुष्ट नहीं होंगे. साथ ही दहिया ने उनकी इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय उनके गुरु महावीर सतपाल को दिया है. एबीपी न्यूज ने दहिया, उनके गुरु महावीर सतपाल और पिता राकेश दहिया से खास बातचीत की. गुरु सतपाल ने भी कहा कि, रवि दहिया शुरुआत से ही उनका बेहद खास शागिर्द रहा है. कई बार प्रैक्टिस के दौरान ये इतनी मेहनत करता था कि इसे रोकना पड़ता था. साथ ही उन्होंने दहिया के परिवार की मेहनत को भी उनकी इस जीत की बड़ी वजह बताया. रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंचे थे. फाइनल में उनके पास गोल्ड जीतकर इतिहास रचने का मौका था, लेकिन रूस के पहलवान जावुर युवुगेव ने उन्हें हराकर उनका गोल्ड जीतने का सपना तोड़ दिया. इस तरह रवि दहिया को सिल्वर मेडल यानी रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.More Related News