टोक्यो ओलंपिक्स: दीपिका-प्रवीण की जोड़ी ने तीरंदाजी क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
The Quint
Tokyo Olympics 2020: दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. Indian Archery mixed team of Deepika and Praveen Jadhav defeated Chinese Taipei pair in pre quarter-finals.
दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन की चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने मैच में 3-1 से पिछड़ने के बाद अपने विरोधियों को 5-3 से हराकर क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के साथ भिड़ने का मौका तय किया.टाई-ब्रेकर जीतने के लिए भारतीय जोड़ी को परफेक्ट 10 की जरूरत थी, भारतीय जोड़ी ने डील को सील करने के लिए दो 10 अंक बनाए.अतानु दास और तरुणदीप राय से आगे - पुरुषों की योग्यता में अधिकतम अंक हासिल करने के बाद - यह प्रवीण जाधव थे, जिन्होंने मिश्रित टीम इवेंट में दीपिका के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अधिकार जीता था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 24 Jul 2021, 8:19 AM IST...More Related News