
टोक्यो ओलंपिकः श्रीशंकर, लॉन्ग जंप और पढ़ाई दोनों में अव्वल ये खिलाड़ी
BBC
श्रीशंकर टोक्यो ओलंपिक में लॉन्ग जंप में भारत की ओर से खेलेंगे. 22 साल के श्रीशंकर ने दसवीं और बारहवीं में 90 परसेंट से ज़्यादा अंक हासिल किए हैं.
एथलीट श्रीशंकर सिर्फ़ पाँच साल के थे जब अंजू बॉबी जॉर्ज 2004 के ओलंपिक में पाँचवें नंबर पर आई थीं. आज वही श्रीशंकर टोक्यो ओलंपिक में लॉन्ग जंप में भारत की ओर से खेलेंगे. दसवीं और बारहवीं में 90 परसेंट से ज़्यादा लाने वाले 22 साल के श्रीलंकर ओलंपियन तो बनने ही जा रहे हैं ही साथ-साथ बीएससी मैथेमैक्टिस भी कर रहे हैं. यानी खेलोगे कूदोगो बनोगो ख़राब वाली कहावत से बिल्कुल उलट ख़ूब नाम कमा रहे हैं. बीबीसी संवाददाता वंदना ने ओलंपिक से पहले उनसे ख़ास बातचीत की. रिपोर्टः वंदना वीडियो एडिटः प्रेम भूमिनाथन (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News