
टॉर्क T6X को अब टॉर्क क्राटोस के नाम से किया जाएगा लॉन्च, इस महीने बाज़ार में देगी दस्तक
NDTV India
बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, टॉर्क T6X, का नाम बदलकर टॉर्क क्राटोस कर दिया गया है, और इसे जनवरी, 2022 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा.
टॉर्क मोटर्स ने घोषणा की है कि उसकी बहुप्रतीक्षित,अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल T6X का नाम बदलकर टॉर्क क्राटोस कर दिया गया है, और इसे जनवरी 2022 के अंत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के एक बयान के अनुसार, ' मेड इन इंडिया' स्मार्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को छह साल के व्यापक शोध और विकास के बाद तैयार किया गया है. क्राटोस को कंपनी के स्वामित्व वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें उच्चतम शिखर शक्ति और रेंज देने के लिए उन्नत अक्षीय फ्लक्स मोटर होगी.
More Related News