टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.08 लाख से शुरू
NDTV India
टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आखिरकार लांच हो गई है, यह अपने कई आकर्षक फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी. कहा जा रहा है कि यह रिवोल्ट RV400 से भी ज्यादा किफायती है.
पुणे स्थित स्टार्ट-अप टॉर्क मोटर्स ने देश में क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. टॉर्क क्रेटोस की कीमत रु. 1.08 लाख है, जबकि इसके अधिक शक्तिशाली क्रेटोस R की कीमत रु. 1.23 लाख तय की गई है. फेम II और राज्य सब्सिडी शुरू होने के बाद सभी कीमतें एक्स-शोरूम पुणे हैं. क्रेटोस के लिए बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर रु. 999 के टोकन से शुरू हो गई है, जबकि डिलेवरी इस साल अप्रैल से शुरू होगी. ई-मोटरसाइकिल को बनाने में छह साल लग गए क्योंकि टी6एक्स प्रोटोटाइप को पहली बार 2016 में प्रदर्शित किया गया था. टॉर्क मोटर्स का कहना है कि नई क्रेटोस उस संस्करण के मुकाबले कई बड़े बदलावों और एक नई डिजाइन भाषा सहित नई-विकसित इलेक्ट्रिक मोटर और एक लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है.