टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरु हुआ, जल्द होगी डिलेवरी
NDTV India
पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप ने आखिरकार असेंबली लाइन से टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है और वह ग्राहकों को बाइक की पहला खेप देने के लिए तैयार है.
पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) स्टार्ट-अप टॉर्क मोटर्स ने महाराष्ट्र में मनाए जाने वाले नए साल गुड़ी पड़वा के अवसर पर असेंबली लाइन से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, टॉर्क क्रेटोस को उतारा है. टॉर्क क्रेटोस को जनवरी 2022 में मानक मानक मॉडल के लिए ₹ 1.08 लाख पर पेश किया गया था और इसके अधिक शक्तिशाली टॉर्क क्रेटोस R को रु.1.23 लाख से शुरू होने वाली कीमतों के साथ लॉन्च किया गया था. ई-मोटरसाइकिल को बनाने में छह साल लग गए हैं क्योंकि T6X प्रोटोटाइप को पहली बार 2016 में प्रदर्शित किया गया था. उत्पादन मॉडल के असेंबली लाइन को शुरु करने के साथ, कंपनी ग्राहकों को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक का पहला सेट देने के लिए कमर कस रही है.