टॉप विषाणु विज्ञानी शाहिद जमील ने क्यों छोड़ा कोविड पैनल? किन बातों पर सरकार से थे मतभेद?
NDTV India
जमील ने सरकारी नीति की आलोचना करते हुए आगे लिखा था, डेटा के आधार पर निर्णय लेना अभी तक एक और दुर्घटना है, क्योंकि भारत में महामारी नियंत्रण से बाहर हो गई है. हम जिस मानवीय कीमत को झेल रहे हैं, वह एक स्थायी निशान छोड़ जाएगी.
देश के मशहूर और वरिष्ठ विषाणु विज्ञानी (Senior virologist) शाहिद जमील (Shahid Jameel) ने देश के जीनोम अनुक्रमण कार्य का समन्वय करने वाले वैज्ञानिक सलाहकार समूह, भारतीय SARS-COV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टिया (INSACOG) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह कोरोना वायरस महामारी की सबसे प्रमुख वैज्ञानिक आवाजों में से एक रहे हैं.More Related News