टैस्टिंग के दौरान फिर दिखी स्कोडा एनयाक iV इलेक्ट्रिक एसयूवी
NDTV India
ऑल-इलेक्ट्रिक स्कोडा एसयूवी के 2023 में भारत में आने की संभावना है, जिसका मॉडल अब देश में कुछ समय से परीक्षण पर है.
स्कोडा एनयाक iV इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय सड़क पर टैस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है. वीडब्ल्यू ग्रुप के एमईबी आर्किटेक्चर के आधार पर, तैयार एनयाक iV फॉक्सवैगन आईडी4 के साथ बहुत कुछ साझा करती है और वैश्विक बाजारों में स्कोडा की पहली समर्पित इलेक्ट्रिक एसयूवी है. देखा गया मॉडल बिना किसी कवर के साथ था, जिसके टेलगेट पर 80 जैसा बैज दिख रहा था, यह दर्शाता है कि यह कार के महंगे मॉडल में से एक था.
More Related News