
टैरिफ की मार से हाहाकार, सबसे ज्यादा टूटे ये 10 बड़े शेयर, जानिए अब क्या होगा?
AajTak
Stock Market में सोमवार को बाजार खुलने के साथ शुरू हुई गिरावट कारोबार खत्म होने तक जारी रही. बीएसई का सेंसेक्स जहां 2226 अंक फिसलकर क्लोज हुआ, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 742 अंक टूटकर बंद हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मार्केट ओपन होने के साथ जो गिरावट शुरू हुई, वो बाजार बंद होने तक जारी रही. ट्रंप के टैरिफ का असर ऐसा हुआ कि तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex जहां 2226 अंक टूटकर क्लोज हुआ, तो वहीं 742 अंक फिसलकर बंद हुआ. दिनभर जारी रही गिरावट के बीच Tata Motors, Tata Steel से लेकर Reliance तक के शेयरों धड़ाम नजर आए.
3900 अंक तक फिसला था सेंसेक्स शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी नजर आए थे. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में फिसलकर 71,449 के लेवल पर खुला था और कुछ ही देर में 71,425 के स्तर तक टूट गया था. हालांकि, अंत में कुछ रिकवरी देखने को मिली, फिर भी BSE Sensex 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरकर 73,137.90 के लेवल पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 22,904 की तुलना में गिरकर 21,758 पर कारोबार की शुरू किया और ये कारोबार के दौरान करीब 1000 अंक फिसलकर 21,743 तक आ पहुंचा. अंत में NSE Nifty में भी कुछ सुधार हुआ और ये 742.85 अंक या 3.24 फीसदी की गिरावट लेकर 22,161.60 के लेवल पर क्लोज हुआ.
14 लाख करोड़ रुपये स्वाहा सोमवार को बाजार के भूचाल में कई बड़ी कंपनियों के शेयर बिखरे नजर आए. इसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के मार्केट कैप पर भी असर पड़ा और ये शुक्रवार के 403 लाख करोड़ रुपये से घटकर 383 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया. इस हिसाब से देखें तो महज सोमवार की गिरावट में ही शेयर बाजार में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की दौलत में 14 लाख करोड़ रुपये की कमी आई.
बीते सप्ताह बुरी तरह टूटा था बाजार बीते सप्ताह भी शेयर बाजार (Share Market) में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप कंबाइंड रूप से 2.94 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर गया था और TATA की TCS से लेकर मुकेश अंबानी की Reliance तक को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. बीते शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22 फीसदी फिसलकर 75,364.69 पर क्लोज हुआ था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 345.65 अंक या 1.49% की गिरावट लेकर 22,904.45 पर बंद हुआ था.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 बड़े शेयर शेयर बाजार में सोमवार को आए इस भूचाल के बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले बड़े शेयरों की बात करें, तो Tata Steel (7.73%), Tata Motors (5.54%), Kotak Bank (4.33%), M&M Share (4.11%), Infosys Share (3.75%), Axis Bank Share (3.72%), ICICI Bank Share (3.54%), HCL Tech Share (3.27%), HDFC Bank Share (3.24%) और Reliance Share (3.20%) टूटकर क्लोज हुए.

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com:इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 90211 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 अप्रैल की सुबह गिरावट के साथ 87738 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है. जबकि चांदी की कीमत में उछाल आया है.