![टैक्स विवाद पर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने किया विपक्ष पर पलटवार, पत्नी का बचाव करते हुए बोले- अक्षता को भारत से प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/f7eb3af0da8899389b0bbd263906fb51_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
टैक्स विवाद पर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने किया विपक्ष पर पलटवार, पत्नी का बचाव करते हुए बोले- अक्षता को भारत से प्यार
ABP News
भारत में पैदा हुई अक्षता मूर्ति मशहूर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. विपक्ष ने अक्षता को उनकी ‘गैर-स्थानीय टैक्स स्थिति’ को लेकर निशाना बनाया है.
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति की ‘गैर-स्थानीय टैक्स स्थिति’ को लेकर विपक्ष के हमले के बीच पलटवार किया और कहा कि अक्षता को अपने देश से प्यार है और वह अपने माता-पिता की देखभाल के लिए वहां जाएंगी. भारत में पैदा हुई अक्षता मूर्ति मशहूर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. विपक्ष ने अक्षता को उनकी ‘गैर-स्थानीय कर स्थिति’ को लेकर निशाना बनाया है. ‘गैर-स्थानीय कर स्थिति’ का अर्थ है कि वह विदेशों में अर्जित आमदनी पर ब्रिटेन में कर देने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं. सुनक ने ‘द सन’ अखबार से कहा है कि हमारे मिलने से पहले, उनके इस देश में आने से पहले ही अक्षता के पास यह दर्जा था. उन्होंने कहा, अक्षता ने मुझसे शादी की है इसलिए उन्हें अपने देश से संबंध तोड़ने के लिए कहना उचित नहीं होगा.
टैक्स विवाद में ऋषि सुनक ने किया पत्नी का बचाव