टैंकर हमले के लिए ईरान को ‘अपने तरीके’ से जवाब देगा इजराइल : प्रधानमंत्री बेनेट
NDTV India
ईरान ने गुरुवार रात तेल टैंकर मर्सर स्ट्रीट पर हुए हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है लेकिन बेनेट ने परोक्ष रुप से ईरान को धमकी दी है.
इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ओमान तट के पास इजराइल द्वारा संचालित एक तेल टैंकर पर हुए ड्रोन हमले के लिए रविवार को ईरान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसने ‘गंभीर भूल' की है. हालांकि, ईरान ने इस हमले से इनकार किया है. इस हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गये थे. ईरान ने गुरुवार रात तेल टैंकर मर्सर स्ट्रीट पर हुए हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है लेकिन बेनेट ने परोक्ष रुप से ईरान को धमकी दी है. इस क्षेत्र में वाणज्यिक जहाजों पर हमलों में विराम के कुछ वर्षों बाद यह पहला घातक हमला है. इसे परमाणु समझौते को लेकर ईरान के साथ तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, इजराइल ने आरोप लगाया है कि ईरान ने यह हमला किया है.More Related News