टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा, इन टीमों के खिलाफ भारत करेगा मुकाबला
NDTV India
World Test Championship 2021-23: भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. कीवी टीम टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई
World Test Championship 2021-23: भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. कीवी टीम टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के बाद अब आईसीसी ने दूसरे संस्करण के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जुलाई 2021 से शुरू होकर जून 2023 तक चलेगी. इस बार भी टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को 3 सीरीज अपने घर पर और 3 सीरीज विदेशी जमीन पर जाकर खेलनी होगी. भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआती इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होगी. भारत को इस दौरान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीकी के खिलाफ सीरीज खेलनी है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी 2 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड टीम के साथ खेलेगी.More Related News