![टेस्ला से हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पुलिस बोली कोई नहीं चला रहा था कार](https://c.ndtvimg.com/2020-06/e553n8h4_tesla-model-s_625x300_16_June_20.jpg)
टेस्ला से हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पुलिस बोली कोई नहीं चला रहा था कार
NDTV India
टेस्ला मॉडल एस तेज़ रफ्तार पर चल रही थी और मोड़ को नेविगेट ना कर पाने की दशा में कार सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकराकर इसने आग पकड़ ली.
टेस्ला की कार से हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जिसे लेकर अथॉरिटीज़ का यह मानना है कि कार कोई नहीं चला रहा था. यह दुर्घटना उत्तरी हॉस्टन में शानिवार रात हुई जिसमें टेस्ला कार एक पेड़ से जा टकराई. हैरिस काउंटी कॉन्स्टेबल प्रीसिंक्ट 4, सार्जेंट सिंथ्या मेन्ज़र ने कहा कि, “ड्राइवर सीट पर कोई नहीं बैठा था.” स्थानीय टीवी चैनल केएचओयू-टीवी की मानें तो 2019 मॉडल टेस्ला मॉडल एस तेज़ रफ्तार पर चल रही थी और मोड़ को नेविगेट ना कर पाने की दशा में कार सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकराकर इसने आग पकड़ ली.More Related News