टेस्ला ने शुरू की भारत में अधिकारियों की नियुक्ति, जानें किसे मिला कौन सा पद
NDTV India
मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में दाखिल दस्तावेज़ की मानें तो बतौर डायरेक्टर कंपनी ने वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम, डेविड जॉन फेइंस्टीन को चुना है.
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में आधिकारिक रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कर चुकी है, यह खबर अब पुरानी हो चुकी है. हमने पहले ही आपको जानकारी दी है कि बेंगलुरु में टेस्ला ने अपनी सब्सिडियरी रजिस्टर कर ली है और इसका मुख्यालय संभवतः मुंबई में खोला जाएगा. इसके अलावा कंपनी असेंबली और उत्पादन का काम कर्नाटक में शुरू करने वाली है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में दाखिल एक दस्तावेज़ की मानें तो बतौर डायरेक्टर कंपनी ने वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेइंस्टीन को चुना है. कंपनी देश में व्यापार शुरू करने के लिए बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है और टेस्ला अब एचआर हेड के अलावा मार्केटिंग और सेल्स के लिए मुखिया की तलाश कर रही है. यह तमाम जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सामने आई है.More Related News