
टेस्ला ने भारत में पूरी तरह काम शुरू करने से पहले नियुक्त किया टॉप मैनेजमेंट
NDTV India
टेस्ला कर्नाटक में उत्पादन प्लांट खेलने वाली है जिसके लिए बेंगलुरु में कंपनी रजिस्टर कर ली गई है. जानें भारत में उत्पादन पर क्या बोले नितिन गडकरी?
टेस्ला भारतीय बाज़ार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रही है और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने भारत में टॉप-लेवल मैनेजमेंट को काम पर रख लिया है जो कंपनी का देश में सारा कामकाज देखेंगे. टेस्ला कर्नाटक में अपना उत्पादन प्लांट खेलने वाली है जिसके लिए पहले से बेंगलुरु में कंपनी रजिस्टर कर ली गई है. अब कंपनी ने आईआईएम बेंगलुरु के भूतपूर्व छात्रों को रोज़गार देना शुरू कर दया है. टेस्ला के भारत में काम के लिए मनुज खुराना को पॉलिसी और बिज़नेस डेवेलपमेंट का मुखया चुना गया है.More Related News