![टेस्ला को भारत में चार मॉडलों के परीक्षण के लिए मिली मंजूरी](https://c.ndtvimg.com/2021-06/e4jesvlk_tesla-model-3_625x300_15_June_21.jpg)
टेस्ला को भारत में चार मॉडलों के परीक्षण के लिए मिली मंजूरी
NDTV India
टेस्ला ने इस साल जनवरी में नीदरलैंड के ज़रिए अपनी भारतीय इकाई को शामिल किया, लेकिन बाजार में कंपनी की पहली कार का लॉन्च अभी कुछ समय दूर है.
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला को सरकार की वाहन सेवा द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार चार मॉडलों और वेरिएंट के होमोलॉगेशन के लिए मंजूरी दे दी गई है. हाल ही में पुणे में दो मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कारों का परीक्षण करते देखा गया है. और अब टेस्ला को जिसने इसी वर्ष अपनी भारत इकाई का गठन किया न केवल मॉडल 3 बल्कि मॉडल वाई, मॉडल एस और मॉडल एक्स के होमोलोगेशन के लिए मंज़ूरी मिल गई है. यह भी हो सकता है मॉडल एक्स और मॉडल एस के बजाय मॉडल वाई और मॉडल 3 के सिर्फ वेरिएंट भारतीय बाजार के लिए तैयार किए जा रहे हों. BREAKING : Tesla has completed homologation & received approval for 4 of it's vehicle variants in India.More Related News