
टेस्ला की कारें जल्द बनेंगी भारत में, कर्नाटक में लगेगा नया प्लांट
NDTV India
देश में पहला कारख़ाना बाज़ार में सफलता के लिए टेस्ला की योजनाओं के लिए केंद्रीय होगा.
अपनी भारत इकाई बनाने के बाद अमेरिकी इलेकट्रिक कार कंपनी टेस्ला, भारत के कर्नाटक राज्य में एक कारख़ाना लगाने जा रही है. यह ख़बर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने स्वयं दी है. कन्नड़ भाषा में दिए गए एक बयान में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है. येदियुरप्पा ने कहा,"अमेरिकी फर्म टेस्ला कर्नाटक में अपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माण इकाई खोलेगी." उन्होंने कहा कि रु 7,775 करोड़ ख़र्च करके बेंगलुरु के पास टुमकुरु में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा.More Related News