
टेस्ट मैच से 10 दिन पहले ही मोहाली पहुंच गए R Ashwin, स्टेडियम के लिए शेयर किया खास मैसेज
ABP News
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आर अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि पूरी तरह फिट होने पर ही वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे.
भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होगी. पहला मैच मोहाली (Mohali) के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में अभी लंबा वक्त बाकी है लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) पहले से ही मोहाली पहुंच गए हैं. उन्होंने स्टेडियम में अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.
आर अश्विन टेस्ट मैच के 10 दिन पहले ही मोहाली पहुंच गए. उन्होंने यहां से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें वह आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, 'यहां वापस आकर बड़ा अच्छा लगा. इस खूबसूरत जगह पर मैच खेले कई साल हो गए हैं.'