![टेस्ट क्रिकेट में अबतक किस टीम की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगे हैं, देखें टॉप 10](https://c.ndtvimg.com/2021-05/s72uv5m8_india-test-huddle-twitter_625x300_07_May_21.jpg)
टेस्ट क्रिकेट में अबतक किस टीम की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगे हैं, देखें टॉप 10
NDTV India
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में दोहरा शतक जमाना किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है. टेस्ट में बल्लेबाज का दोहरा शतक जमाना इस बात की गारंटी होती है कि उस बल्लेबाज में क्लास है और किसी भी पिच पर रन बना सकता है.
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में दोहरा शतक जमाना किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है. टेस्ट में बल्लेबाज का दोहरा शतक जमाना इस बात की गारंटी होती है कि उस बल्लेबाज में क्लास है और किसी भी पिच पर रन बना सकता है. टेस्ट में बल्लेबाज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 12 दोहरे शतक जमाए हैं. वहीं, टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के बिली मर्डोक (Billy Murdoch) थे, जिन्होंने 1884 में यह कारनामा किया था. इसके अलावा हाल ही में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने टेस्ट में दोहरा शतक अपने डेब्यू टेस्ट मैच में लगाया है. यूं तो हम बल्लेबाज के दोहरा शतक जमाने के बारे प्राय: जान लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि टेस्ट क्रिकेट (Most Double Centuries Scored by Team In Test Cricket)में अबतक किस टीम की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगे हैं. ऐसे में आज जानते हैं टॉप 10 टीम के बारे में जिसकी ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगे हैं.More Related News