
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में अश्विन ने किया कमाल, इन बड़े दिग्गजों को पछाड़कर इस नंबर पर पहुंचे
NDTV India
ICC Test Player Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय स्पिनर आर आश्विन (R Ashwin) को टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में फायदा मिला है.
ICC Test Player Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय स्पिनर आर आश्विन (R Ashwin) को टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में फायदा मिला है. आईसीसी के द्वारा जारी ताजा ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में अश्विन नंबर 5 पर पहुंच गए हैं. अश्विन से पीछे अब काइल जैमीसन, मिशेल स्टार्क, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, पैट कमिंस और क्रिस वोक्स हैं. अश्विन के पास इस समय 336 अंक हैं. बता दें कि टॉप 5 में जगह बनाने वाले अश्विन दूसरे भारतीय हैं. इसके साथ-साथ दूसरे टेस्ट में 161 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 14 में पहुंचने में सफल रहे हैं. वहीं, पंत भी टेस्ट रैंकिंग में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पंत का यह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.More Related News